भगवानपुर।
भगवानपुर कस्बे में स्थित जन सेवा केंद्र पर लोगों से सरकारी मूल्य से अधिक वसूली करके आधार कार्ड बनाने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार भगवानपुर यूनियन बैंक में एक जनसेवा केन्द्र के माध्यम से आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। जिसकी एवज में लोगो से एक हजार रुपए लेकर आधार कार्ड बनाए जाने का आरोप जनसेवा संचालक पर लगाया है। पीड़ित अनीश पुत्र लतीफ निवासी महेश्वरी अपने बच्चों का आधार कार्ड बनवाने बुधवार को आया था। अनीस का आरोप है की जनसेवा केंद्र संचालक अमित कुमार ने हमसे एक आधार कार्ड बनवाने के 1,000 मांगे हैं, जिसको हमने रजिस्ट्रेशन के समय 1,000 दिए हुए थे। अब दी गई तिथि के अनुसार जब आधार बनवाने आए, तो दोबारा से एक हजार रुपये मांगे गए। बताया गया है कि हमें पैसे ऊपर अधिकारियों को देने पड़ते हैं, तभी आधार कार्ड बनेगा। पीड़ित अनीश अपने बच्चों को साथ लेकर बिना आधार कार्ड बनवाएं वापस लौट आया। इसके बाद उसने थानाध्यक्ष भगवानपुर के नाम प्रार्थना पत्र देकर जनसेवा संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share