रुड़की/झबरेड़ा।
समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता के निवास पर आयुष रक्षा किट वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने कोरोना योद्धाओं, पर्यावरण मित्रों, कस्बे के व्यापारियों एवं वार्ड के बुजुर्ग लोगों को आयुष रक्षा किट वितरित की। इस दौरान मेयर गौरव गोयल ने कोरोना योद्धाओं को आयुष रक्षा किट बांटने की पहल की प्रशंसा की। साथ ही कहा कि इससे कर्मचारियों में अधिक कार्य करने की शक्ति बढेगी। उन्होंने कहा कि जो कार्य इनके द्वारा कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर किया गया, वह भी सराहनीय है। उन्होंने समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों के लिए उन्हें बधाई दी। वहीं समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में लगभग 200 किटें वितरण की गई। उन्होंने कहा कि हमारा कार्य कोरोना योद्धाओं का सम्मान और उनकी सुरक्षा करना है व लोगों की इम्युनिटी पावर को बढ़ाना है। कार्यक्रम में सभासद शाहरुख मलिक, अखिलेश वर्मा, शुभम सिंघल, बिट्टू सैनी, मनोज सिंघल, निशांत शर्मा, शुभम वर्मा, फूल कुमार, दीपक, राजेश वर्मा, विनय वर्मा, नितिन सैनी, ओंकार, पंडित विकेश शर्मा, अनुज, संदीप, अतर सिंह, विजयपाल, सुमित, हिमांशु पवांर आदि लोग मौजूद रहे। इससे पूर्व यहां पहुंचने पर डॉक्टर अमन गुप्ता द्वारा मेयर गौरव गोयल का शॉल ओढाकर सम्मान किया गया।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार