रुड़की।
भाजपा जिला महमंत्री आदेश कुमार सैनी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक पत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने लिखा कि रुड़की शहर की जनसंख्या लगातार बढ़ रही हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कॉलोनियां विकसित हो रही हैं, लेकिन इनमें जल निकासी एक अत्यंत गम्भीर समस्या बनी हुई हैं। खासकर सलेमपुर, सुभाषनगर, शिवपुरम, कृष्णानगर, नंद विहार तथा श्याम नगर की बस्तियों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्र रामनगर, सलेमपुर-माधोपुर में जल निकासी न होने के कारण लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। वर्षों पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा एक प्लान तैयार करके शासन को भेजा गया था, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अगर इस प्लान को मूर्तरुप दिया जाये, तो यह समस्या दूर हो जायेगी। हमारी सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसलिए इमलीखेड़ा नगर पंचायत में एक राजकीय कन्या डिग्री व इंटर कॉलेज बनवाया जाये, जिससे कि बेटियां आसानी से पढ़ सके। साथ ही बताया कि क्षेत्र के लोगों की मांग है कि पर्वतीय क्षेत्रों की तरह रुड़की ग्रामीण क्षेत्रों को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण से बाहर निकाला जाये। हमारे पीएम नरेन्द्र मोदी खेलों इण्डिया कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित करते हैं, नेहरू स्टेडियम रुड़की में सुविधाओं का अभाव हैं। इसे विकसित करवाया जाये। साथ ही रुड़की के युवाओं की मांग है कि रुड़की में एक खेल विश्व विद्यालय भी खोला जाये। इस पर सीएम ने आदेश सैनी को भरोसा दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को अमलीजामा पहनाया जायेगा।
अल्मोड़
एक्सक्लूसिव
कोरोना अपडेट
खेल कूद
चमोली
टिहरी
देहरादून
धर्म
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मनोरंजन
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
रुड़की
सोशल
हरिद्वार