रुड़की।
शहर के सामाजिक संगठन रोटरी क्लब रुड़की अपर गंगेज द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान होनहार छात्राओं को उनकी वार्षिक फीस के चैक वितरित किये। शहर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अजय कुमार मदान मुख्य अतिथि व विधायक प्रदीप बत्रा विशिष्ट अतिथि रहे।
इस सामाजिक संगठन द्वारा ‘बेटियां’ नामक एक प्रोजेक्ट बनाया गया हैं। जो बेटी होनहार हैं और गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं तथा उनके पास फीस नहीं हैं, उनके लिए यह संगठन अपनी ओर से ऐसी मेधावी बेटियों की स्कूली फीस देता हैं। ताकि इन बेटियों के पंख लगे और अपने हुनर के बल पर आगे चलकर देश-प्रदेश का नाम रोशन कर सके। साथ ही कहा कि बेटिया ‘हमारा धन, हमारा सम्मान’ हैं। ऐसी बेटियां वह चाहे किसी भी क्षेत्र में हो, यह संस्था उनके सामने आने वाली हर बाधा का निदान कर रही हैं। इसी कड़ी मंे आज रोटरी क्लब द्वारा उत्तरांचल टेक्निकल यूनिवर्सिटी की एक छात्रा की वार्षिक के साथ ही मैथोडिस्ट गर्ल्स कॉलेज की छः अन्य छात्राओं को डेढ़ लाख के चैक वितरित किये। इस मौके पर रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी संस्था पिछले लम्बे समय से इसी प्रकार कई गरीब परिवार की छात्राओं की फीस भर चुकी हैं और भविष्य में भी संगठन की यह मुहिम जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, इसलिए जो होनहार छात्राएं हैं और गरीब परिवार से ताल्लुक रखती हैं। उनकी मदद के लिए संस्था के दरवाजे हमेशा खुले हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में बेटा-बेटी में कोई अंतर नहीं हैं। सभी अभिभावक प्राथमिकता के साथ बेटों के साथ ही बेटियों को भी आगे लाने का काम करें ताकि वह देश-विदेश में माता-पिता के साथ ही अपने गांव, जनपद का नाम रोशन कर सके। रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था से जुड़े सभी सदस्य व पदाधिकारी जरूरतमंद स्कूलों में एक-एक बैंच अवश्य दें ताकि कोई भी बच्चा टाट-पट्टी पर बैठकर पढ़ाई न कर सके। गरीब छात्राओं की मदद करने पर क्लब के सभी सदस्यों ने खुशी जताई और कहा कि यह सबसे बड़ा पुण्य हैं। इसके लिए सामाजिक संगठनों को आगे आकर मेधावी बालिकाओं को आगे बढ़ाने का काम करना चाहिए। क्योंकि बेटियां एक परिवार को ही नहीं बल्कि कई परिवारों का भला करती हैं। वहीं विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने रोटरी क्लब के तमाम पदाधिकारियों के इस कार्य की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि उनसे जो भी संभव होगा, वह भी क्लब की मदद करने से पीछे नहीं हटेंगे। कार्यक्रम में असि. गवर्नर मुजिब मलिक, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हेमंत अरोड़ा, वाईस चेयरमैन डॉ. मधुरिमा, पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह, विधायक धर्मपत्नि मनीषा बत्रा, प्रेजिडेंट निधि शांडिल्य, शैफाली गोयल, संजीव कुमार कौशल, रवि प्रकाश, मनमोहन शर्मा, शालिनी प्रकाश, डॉ. अजय भार्गव, रमन गोगिया, अक्षय प्रताप सिंह, शौर्य वालिया आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सानिया मलिक ने किया।