रुड़की।
नगर निगम रुड़की के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल 10वें दिन भी जारी रही। इस दौरान देवभूमि उत्तराखंड सरकारी कर्मचारी संगठन के संरक्षक व जिला पंचायत प्रतिनिधि सुखमेंद्र खैरवाल व वाल्मीकि क्रांति दल के प्रदेश अध्यक्ष रवि चौटाला ने पूर्वी अंबर तालाब स्थित वाल्मीकि धर्मशाला पर बड़ी संख्या में “सफाई सैनिकों” को संबोधित करते हुए कहा कि आज प्रदेश के जनप्रतिनिधि हमारी समस्याओं को दूर करने में हीला हवाली कर रहे हैं। क्योंकि वह नहीं चाहते हमें अपना हक मिले और इसी के चलते रुड़की के मेयर, विधायक, मुख्यमंत्री व अन्य जनप्रतिनिधि भी सिर्फ बयानबाजी तक ही सीमित है। उनकी मांगों के निराकरण को लेकर उनका कोई सख्त रवैया नहीं है, ना ही वह इस और कोई ठोस कदम उठाने की रणनीति में जुटे हुए हैं। सफाई सैनिकों की रैली को अपना समर्थन देने पहुंचे व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अरविंद कश्यप, जिला महामंत्री कमल चावला व व्यापारी नेता प्रवीण मेहंदीरत्ता ने समर्थन देते हुए कहा कि सरकार जल्द से जल्द सफाई कर्मचारियों की 11 सूत्रीय मांगों को पूरा कर उन्हें उनका हक दिलाएं ताकि शहर की साफ-सफाई चुस्त-दुरुस्त रह सके। इसके लिए उन्होंने मेयर व विधायकों से भी आह्वान किया कि वह भी उनकी समस्या को लेकर प्रमुखता से आवाज उठाएं। वही यह रैली धर्मशाला से शुरू होकर नगर निगम स्थित अंबेडकर चौक पर पहुंची। जहां लोजमो संयोजक सुभाष सैनी, मूलनिवासी छात्र संघ के नेता ललित कुमार, आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने भी कर्मचारियों की हड़ताल को अपना समर्थन दिया। इस दौरान वक्ताओ ने कहा कि यदि सरकार और प्रशासन ने उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया, तो सफाई कर्मचारियों के साथ तमाम समर्थित संगठन व मोर्चा के पदाधिकारीगण धरना प्रदर्शन कर इन्हें ललकारने का काम करेंगें। वहीं उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपना हक मांग रहे हैं, जिसके लिए वह किसी भी हद से गुजरने को तैयार है। कहा कि यह संविधान बाबा साहेब डॉक्टर अंबेडकर का दिया हुआ है। जहां एक गरीब व्यक्ति का बेटा भी अपना पूरा अधिकार रखता है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में इस भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकना होगा, तभी सफाई कर्मचारियों और सैनी समाज को न्याय मिल पाएगा। वही रैली को रवि चौटाला, सुखमेंद्र खेरवाल आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर नरेश गोगालियां, इंजी अनुज गौतम, विमला देवी, अमर बेनीवाल समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
बिज़नस
ब्रेकिंग न्यूज
मनोरंजन
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार