रुड़की। विधायक देशराज कर्णवाल विकास कार्यों को लेकर गम्भीर हैं। जब वह अस्पताल से छुट्टी लेकर घर पहंुचे, तो अगले ही दिन उन्होंने अधिकारियों की एक बैठक बुलाई थी। इसी क्रम में पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। पीएमजीएसवाई से अभी तक झबरेड़ा में हुये विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट भी तलब की। इतना ही नहीं 12 सड़कों के स्टीमेट भी जल्द बनाये जाने के निर्दश अधिकारियों को दिये। इनमें झबरेड़ा-भरतपुर तक सड़क निर्माण, कमेलपुर से सफरपुर तक मोटर मार्ग निर्माण, नगला -कुबड़ा से सफरपुर फाटक, इकबालपुर मार्ग से लोदीवाला, झबरेड़ी कलां तक निर्माण कार्य, आसफनगर मोटर मार्ग हीराहेड़ी तक, लाठरदेवा से पनियाला, नन्हेड़ा, माधोपुर, सुनहरा मार्ग, पाडली गेंदा, इकबालपरु, पुहाना मोटर मार्ग से नन्हेडा अनंतपुर, सोहलपुर गाड़ा, कमेलपुर, अकबरपुर, खूंडेवाली, लोदीवाला मोटर मार्ग निर्माण कार्य आदि शामिल हैं। विधायक देशराज कर्णवाल बीमार होने के बावजूद भी विकास कार्यों को गति दे रहे हैं। उनके द्वारा लोनिवि व लघु सिंचाई अधिकारियों की बैठक बुलाई गई और विकास कार्यों में तेजी लाने के आदेश दिये। वह तीन माह तक अपने आवास पर बेड रेस्ट करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना विभाग के अधिशासी अभियंता ने बताया कि उन्हें विधायक द्वारा सड़कों की सूची सौंपी गई हें। इन सभी कार्यों के स्टीमेट जल्द तैयार कराये जायेंगे।