लंढौरा।
लंढोरा क्षेत्र स्थित खेमपुर गांव में बनी सड़क की पुलिया का एक हिस्सा खिसकने से वहां से गुजर रहा एक डंपर नीचे खाई में जा गिरा और डंपर का चालक घायल हो गया। इस हादसे से लोगों में हड़कंप मच गया ओर आसपास काफी भीड़ जमा हो गयी।
बताया गया है कि रात्रि के समय भोगपुर लक्सर क्षेत्र की ओर से लंढौरा की ओर एक डंपर आ रहा था, जैसे ही उक्त डंपर खेमपुर गांव की पुलिया के निकट पहुंचा, तो नव निर्मित सड़क में धँसकर पुलिया को तोड़ता हुआ 15 से 20 फ़ीट नीचे गहरी खाई में जा गिरा। जिसमें चालक गंभीर घ्याल हो गया। पीछे से आ रहे अन्य डंपर के चालकों ने उक्त घटना की जानकारी मालिक को दी। जिसके बाद मालिक मौके पर पहुंचा और चालक को निकालकर अस्पताल भिजवाया ओर सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का आरोप लगाया।
दोपहर बाद एनएच के एई मिनाज़ुल्हक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही कहा कि ओवरलोड़ वाहन चालक ने जल्दबाजी में किनारे से गाड़ी निकाली होगी, जिसके कारण वह अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरा। जबकि ध्वस्त पुलिया का रिपेयरिंग कार्य शुरु करा दिया जाएगा। वहीं डंपर मालिक विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी कर रहा है।