रुड़की।
बहुजन छात्र संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इंजी. अमित कुमार पाटिल कोविड के दौरान से ही जनता की निःस्वार्थ सेवा करने में लगे हुये हैं। आज जब उन्हें पता चला कि एक महिला बीमार हैं और उसे एम्बुलेंस भी नहीं मिल रही हैं। इस बात का पता जब उन्हें लगा, तो उन्होंने अपने स्तर से एक एम्बुलेंस की व्यवस्था की, लेकिन उसके चालक की तबियत खराब थी।
आसपास कई चालकों से संपर्क साधा, लेकिन कोई समय पर उपलब्ध नहीं हो पाया। इस पर आनन-फानन में इंजी. अमित कुमार पाटिल स्वयं एम्बुलेंस चलाकर बीमार महिला को अस्पताल ले गये और वहां प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद जब महिला को कुछ राहत मिली, तो वह उसे फिर से एम्बुलेंस में लेकर घर तक छोड़ गये। इस पर बीमार महिला के परिजनों ने इंजी. अमित कुमार पाटिल की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि वह असली कोरोना योद्धा हैं।
जिन्होंने उनके परिवार की महिला की जान बचाई। महिला के परिजनों ने अमित कुमार पाटिल के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि अन्य लोगों से इससे सीख लेने की जरूरत हैं। वहीं इस बाबत जब इंजी. अमित कुमार पाटिल से बातचीत की गई, तो उन्होंने कहा कि समाजसेवा उन्हें अपने पूर्वजों से मिली हैं। जब तक जान हैं, वह जनता की सेवा करते रहेंगे।