रुड़की।
काबिना मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत के प्रतिनिधि पं. हितेष शर्मा ने शनिवार को जिलाधिकारी हरिद्वार सी. रविशंकर से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें आयुष मंत्री द्वारा प्रदेशभर में वितरित कराई जा रही आयुष किट भी सौंपी।

इस दौरान उन्होंने झबरेड़ा क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य सेवाओं और टूटी-फूटी सड़कों के दुरूस्तीकरण हेतू भी एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि कोविड काल में झबरेड़ा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद लचर हो गई हैं। कोविड महामारी जैसे काल में भी लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं।

साथ ही कहा कि क्षेत्र की टूटी हुई सड़कों के कारण लोगों को इनसे गुजरने में काफी परेशानी उठानी पड़ती हैं। झबरेड़ा क्षेत्र में अनेकों समस्याएं मुंह बाये खड़ी हैं, लेकिन इनका समाधान आज तक नहीं हो पाया। इस पर जिलाधिकारी द्वारा उन्हें जल्द ही सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share