रुड़की।
मकतूलपुरी निवासी सुशील कश्यप ने गंगनहर पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 14 जून को मनोज प्रजापति पुत्र स्व. राम प्रसाद प्रजापति व दीपक उर्फ काका ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी।
इस हमले में उसे गम्भीर चोटें आई। बाद में अस्पताल ले जाया गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने चिकित्सकीय परीक्षण कराकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। पीड़ित सुशील कश्यप का कहना है कि किसी बात को लेकर उक्त शातिर लोग उससे रंजिश रखते हैं और मौका देखते ही उन्होंने मुझ पर जानलेवा हमला किया।
हमलावरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। आस-पास के लोगों ने किसी तरह आरोपियों के चंगुल से उसे छुड़वाया। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही हैं। पीड़ित ने गंगनहर कोतवाल से अपनी व अपने परिवार की जान-माल की गुहार लगाई।