रुड़की।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट मंगलवार को मंगलौर पहुंचे। इससे पूर्व नारसन बॉर्डर पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पायलट का भव्य स्वागत किया। इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा के कारनामो को देश समझ चुका है और आने वाले चुनावों में राजस्थान और उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी।

साथ ही सचिन पायलट ने विधायक काजी निजामुद्दीन के मंगलौर स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें मातृत्व शोक प्रकट किया। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा। ज्ञात रहे कि मंगलौर विधायक काजी निज़ामुद्दीन की कुछ दिनों पहले माता जी का देहांत हो गया था।

विधायक की माता के देहांत के बाद विधायक के निवास पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित भाजपा के नेता भी विधायक की माता के निधन पर शोक प्रकट करने आ चुके है। सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व सुबोध उनियाल के बाद राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री भी विधायक के घर शोक प्रकट कर चुके है। आज राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट रुड़की के मंगलौर में उनके निवास पर पहुँचे। बंद कमरे में एक घंटा बातचीत के बाद सचिन पायलट और काजी निजामुद्दीन बाहर निकले ओर मीडिया से रूबरू होते हुए सचिन पायलट ने कहा कि मैं अपने दोस्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता काजी निजामुद्दीन की माता जी के देहांत के बाद उनका दुख बांटने उनके घर आया हूं।सचिन पायलट ने राजस्थान के सियासी उलटफेर के सवाल पर उत्तराखंड सरकार पर अपना निशाना साध दिया। वह बोले उत्तराखंड में चेहरा बदलने से कुछ नहीं होने वाला है। उत्तराखंड में भारी प्रचंड के साथ में कांग्रेस अपनी सरकार बनाने जा रही है तो वही सचिन पायलट राजस्थान गहलौत सरकार में चल रही सियासत पर जवाब देने से बचते नजर आए जबकि सचिन पायलट कई दिनों से दिल्ली में डेरा डाले हुए है। ऐसे में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी सरगर्मी तेज हो गई है।
वही चौधरी गजे सिंह ने कहा कि सचिन पायलट अपने पिता स्वर्गीय राजेश पायलट के पद चिन्हों पर चलकर समाज सेवा एवं राजनीति में उच्च शिखर पर स्थान बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे युवा नेता से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर सेठपाल पंवार जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस, सचिन चौधरी एनएसयूआई जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पंवार, दीपक पंवार, अफजाल प्रधान, राव कुर्बान अली, सुधीर चौधरी, कुलदीप सूर्यवंशी, राव बिलावर, अमित चौधरी, श्रीकांत तोमर, सेठपाल चौधरी, प्रवेंद्र चौधरी, रविन्द्र चौधरी, विशाल चौधरी, राजत चौधरी, विक्रांत चौधरी, सोनू गुज्जर, मुकेश यादव, मास्टर यशपाल, राव मुस्कुर आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share