कलियर।
कलियर पुलिस ने बिना अनुमति काटे गए आम के पेड़ की लकड़ियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि चेकिंग के दौरान कलियर चौक से नहर के बीच वाली पटरी पर आरोपी गुलजार पुत्र तालिब हुसैन निवासी महमूदपुर थाना पिरान कलियर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से ट्रैक्टर ट्रॉली में लदे बिना अनुमति काटे गए 18 मोटी आम की डाटें व 16 पतली आम की डांटें बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी महिला उप निरीक्षक शिवानी नेगी कांस्टेबल संजय पाल मनोज यादव और सोफिया अंसारी शामिल रहे।
अपराध
अल्मोड़
एक्सक्लूसिव
चमोली
देश
देहरादून
धर्म
नैनीताल
ब्रेकिंग न्यूज
राजनीति
रुड़की
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार