रुड़की।
आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्टर्स कांग्रेस उतराखंड की ओर से एक बैठक रूड़की टैक्सी यूनियन पर की गई, जिसमें ट्रक, बस, आटो, विक्रम, टैक्सी, मैक्सी एवं डीजल-पेट्रोल टैंकर गैस आदि में चलने वाले वाहनों की यूनियन से एक-एक पदाधिकारी ने भाग लिया ओर सभी मोटर मालिकों, यूनियनों की ओर से अपनी-अपनी समस्याओं के संबंध में बताया गया।

सभी को पूर्ण आश्वासन देते हुए आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्टर्स कांग्रेस उतराखंड के प्रदेश महासचिव आदेश सैनी सम्राट ने कहा कि देश-प्रदेश का एक मात्र ऐसा केवल ट्रांसपोर्टर्स वयसाय ही ऐसा है, जो देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था में सबसे अधिक योगदान अपने खून पसीने की कमाई को सरकार को टैक्स के रूप में देकर देता है और उसके बाद भी देश-प्रदेश में सबसे ज्यादा उत्पीड़न/ प्रताड़ित भी ट्रांसपोर्टर्स व्यवसायियों को ही किया जाता है। देश-प्रदेश की सभी सड़कों, चोराहों पर मोटर वाहनों चालकों को ही चालान या घुसखोरी के माध्यम से प्रताड़ित किया जाता है लेकिन फिर भी ट्रांसपोर्टर्स व्यवसायी हिम्मत नहीं हारते और अपने देश-प्रदेश की जनता की सेवा में दिन रात भूखे प्यासे रह कर अपना कार्य करते है।

किन्तु आज दुःखी मन से कहना पड़ रहा है कि आज तक केंद्र सरकार या कोई भी राज्य सरकारों ने ट्रक, बस, आटो विक्रम, टैक्सी चालकों को कोरोना वारियर्स की उपाधि नहीं दी है और कैंद्र सरकार डीजल, पेट्रोल व गैस आदि पर रोजाना अनावश्यक तरीके से बढोत्तरी करके ट्रांसपोर्टर्स व्यवसायियों को खत्म करने वाले रास्ते अपना रही है। आज आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाले एवं यात्री वाहनों को बहुत घाटे में वाहन चलाने पड रहें हैं। कंपनियां व बाजार आदि बंद होने के कारण 70-80 प्रतिशत वाहन पहले साल मार्च से ही घरों में खड़े है और सरकार कोई राहत देने की बजाय झूठे आश्वसन दे रही है, जिससे अब ट्रांसपोर्ट तक चुके है। अगर सरकार जल्द ही ट्रांसपोर्टर्स व्यापारियों को टैक्स, इंश्योरेंस माफी एवं आर्थिक मदद करने की घोषणा नहीं करती है, तो मजबूरन हमें अपनी गाडियों को खड़ा करना पडेगा, जिससे आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही प्रभावित होगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। वहीं टैक्सी यूनियन से प्रीतम सिंह व बस टैम्पो यूनियन से देशराज सैनी ने उतराखंड सरकार के प्रवक्ता के बयान की निंदा की, जिसमें प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा है कि कर्फ़्यू में तो सभी के काम चल रहे हैं जबकि हालात सभी के सामने है। बैठक में बस यूनियन से राजेश शर्मा, सुधीर शर्मा, ट्रक यूनियन से छबिलदास, अन्नु गुप्ता, मो सलमान, मो चांद, प्रदीप कुमार, राज कुमार, अरविंद कुमार, सुनील शर्मा, संजय पंडित, सहीद अहमद, श्री कांत, संजय कुमार, पवन कुमार, कुलबीर चोधरी, रहतू सिंह, तरूण सैनी, मंजित सिंह, मुकेश शर्मा आदि शामिल रहे। तत्पश्चात ट्रांस्पोर्टरों द्वारा उतराखंड सरकार को जगाने के लिए ताली, थाली व घंटा एवं गाडियों के हॉर्न बजाए गए।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share