भगवानपुर। ह्यूमन इफेक्टिव रिलीफ एडवांस ट्रस्ट सिकंदरपुर भैंसवाल द्वारा गरीबों, बेसहारा परिवारों, किरायेदारों एवं विधवा महिलाओं को ट्रस्ट के फाउन्डर एम.अ. साबरी की अध्यक्षता में राशन वितरित किया गया।
ट्रस्ट के फाउन्डर ने सभी लाभार्थियों को राशन देते हुए अपील की कि सभी लोग वैक्सीन लगवायें। यदि किसी व्यक्ति ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है, तो जल्द से जल्द वैक्सीन आवश्यक लगवा लें और अपने आस -पास के सभी लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करें। साथ ही कहा कि बिना वजह के घर से बाहर ना निकले और जरूरी काम पड़ने पर मास्क लगाकर घर से बाहर निकले।
साथ ही कहा कि अपने हाथों को सेनिटाईजर से धोंये ओर मास्क लगाये तथा सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें। तभी हम कोरोना को हरा सकते हैं। राशन किट में चावल, आटा, आलू, दाल, चीनी, चाय की पत्ती, रिफाइंड, आलू, प्याज, साबुन, डिटर्जेंट पाउडर, हैंडवॉश और मास्क आदि सामग्री रखी गई।
उन्होंने बताया कि बीती रात सिकरोढ़ा से फोन करके अवगत कराया कि उनके गांव में एक व्यक्ति काफी समय से बिमारी से जूझ रहा है। उसके घर में पत्नी और तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिनके पास कोई आमदनी का जरिया नहीं है। यह व्यक्ति राशन/खाने पीने को लेकर काफी परेशान हैं। उक्त सूचना मिलते ही फाउन्डर मुहम्मद अब्बास साबरी आनन-फानन में रात में उस परिवार के यहां पका हुआ भोजन एवं सुखा राशन लेकर पहुचे। बाद में ज्ञात हुआ कि पिछले छह दिनों से उसकी बेटी बहुत बीमार है, लेकिन स्थिति अच्छी ना होने के कारण बेटी को दवाई भी नहीं मिल पा रही हैं। ट्रस्ट के फाउन्डर तभी गाँव के एक डॉक्टर से मिलें और बच्ची को दवाई दिलाई। साथ ही उसके परिजनों से कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। ट्रस्ट के माध्यम से उनकी बेटी काईलाज कराया जायेगा।