रुड़की/भगवानपुर
किसान कामगार मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार ने कोरोना के रूप में भगवानपुर थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष के साथ ही समस्त पुलिसकर्मियों व स्टाफ़ को सैनिटाइजर, मास्क व ग्लव्स बांटे।
साथ ही उनका हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वास्तव में कोविड़ संक्रमण के दौर में पुलिस ने इमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन किया। जबकि इस संक्रमण में जहां एक और लोग अपने घरों में कैद थे,
तो वहीं पुलिस ने सड़कों पर रहकर आमजन की सेवा की और जरूरतमंद लोगों के घर पहुंचकर उनकी आर्थिक व खाद्य सामग्री पहुंचाने में मदद की। उन्होंने कहा कि पुलिस वास्तव में बेहद ईमानदारी से अपने सामाजिक कर्तव्य का निर्वहन कर रही है।
साथ ही उन्होंने प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार के द्वारा चलाए गए “मिशन हौसला” अभियान की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस अभियान से कई लोगों को सुविधाएं मुहैया हुई हैं और कई लोगों की जान भी बचाई गयी। वहीं थानाध्यक्ष पीड़ी भट्ट ने चौधरी सुभाष नंबरदार का आभार व्यक्त किया और कहा कि वास्तव में ऐसे समाजसेवी सच्चे होते है, जो ऐसे संक्रमण के दौरान भी लोगों की सच्ची सेवा कर रहे है।