रुड़की। रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा शहर में स्थित अपनी पसंदीदा सड़कों को ही नई बनाने में लगे हुये हैं। जबकि उनकी विधानसभा में ऐसी अनेक सड़के हैं, जिनका निर्माण तो दूर, मरम्मत तक कई वर्षों से नहीं हो पाई। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजा त्यागी ने कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा सबके विधायक हैं, न कि अकेले सिविल लाईन क्षेत्र के।

उनके द्वारा जान-बूझकर सिविल लाईन क्षेत्र की सड़कों का निर्माण कराकर उन्हें चमकाने का काम किया जा रहा हैं। जबकि उन्हीं की विधानसभा क्षेत्र के गुलाबनगर, ईदगाह से विश्वकर्मा चौक, खंजरपुर, मच्छी मौहल्ला, अम्बर तालाब, आजाद नगर समेत अनेक स्थानों पर सड़कों की हालत बेहद जर्जर हैं।

लेकिन विधायक का ध्यान इस और नहीं हैं। हो सकता है कि वह भटक रहे हो। जिसका खामियाजा उन्हें 2022 के विधानसभा चुनाव में दिखाई भी देगा। जनता ही जनप्रतिनिधि चुनती हैं और उसे हराने का काम भी जनता ही करती हैं। उन्होंने कहा कि विधायक को चाहिए कि वह अपनी विधानसभा क्षेत्र की तमाम सड़कों का बारी-बारी से निर्माण करायें ताकि सड़क पर पड़े गड्ढों में गिरकर लोगों की जान न जा सके। फिलहाल तो शहर के हालात खराब दिखाई दे रहे हैं। राजा त्यागी ने कहा कि विधायक के नजदीकी लोग उन्हें विकास का चश्मा लगाकर देख रहे हैं। ऐसे में इन सभी मौहल्लों में रहने वाले लोगों में विधायक के प्रति भारी आक्रोश बना हुआ हैं। अगर सब कुछ इसी प्रकार चलता रहा, तो विधायक प्रदीप बत्रा की नांव डूबने में देर नहीं लगेगी।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share