रुड़की। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 30वीं पुण्यतिथि के अवसर पर समस्त उत्तराखंड में 20 मई से लेकर 25 मई तक रक्तदान कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके तहत सोमवार को रुड़की हार्मिलाप धर्मशाला, साकेत में रुड़की महानगर कांग्रेस व प्रदेश महासचिव यशपाल राणा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज कांग्रेस का कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में रक्तदान कर रहा है। जिस प्रकार कारोना काल में प्रदेश में रक्त की कमी होने लगी थी। उसको देखते हुए कांग्रेस के कार्यकर्ता ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। कांग्रेस के कार्यकर्ता को में धन्यवाद करता हूं, जिसने हर प्रकार से इन विषम परिस्थितियों में उत्तराखंड की जनता को सैनिटाइजर, मास्क, भोजन वितरण किया है।
कई मरीजों को अस्पतालों में बेड दिलाने, ऑक्सीजन सिलेंडर दिलाने का काम किया है। साथ ही दवाइयों में गरीब लोगों की मदद की जा रही है। प्रदेश महासचिव डॉक्टर संजय पालीवाल ने कहा कि हम सबको मिल जुलकर एकजुट होकर महामारी के समय एक दूसरे का सहयोग करना है। प्रदेश महासचिव यशपाल राणा ने कहा कि वह लोगों की हरसंभव मदद करने के लिए तत्पर हैं। रुड़की महानगर अध्यक्ष कलीम खान ने कहा कि महामारी के समय कोई बड़ा छोटा नहीं हम सब एक हैं। पूर्व गृह राज्य मंत्री राम सिंह सैनी व किसान नेता राजेंद्र चौधरी एडवोकेट ने संयुक्त रुप से कहा, कांग्रेस जन सेवा व देश सेवा में विश्वास रखती है। कांग्रेस नेता डॉ. कुलदीप सूर्यवंशी, पूर्व सचिव जगदेव सिंह सेखों ने संयुक्त रुप से कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं और बिना इसके रक्त की कहीं से भी पूर्ति नहीं हो सकती। महानगर प्रवक्ता उमेद गाजी व कांग्रेस नेता सुशील कश्यप ने कहा कि इन विषम परिस्थितियों में कांग्रेस का कार्यकर्ता हर समय मुस्तैदी के साथ खड़ा है। रक्तदान शिविर में 126 यूनिट रक्त दिया गया। कार्यक्रम में रुड़की प्रभारी मेनपाल सिंह, कांग्रेस नेता वेदपाल सैनी, जितेंद्र पंवार, पार्षद मोहसिन नली, पूर्व पार्षद सालिम, मकसूद हसन, बंटी जैन, पंकज सोनकर आदि मौजूद रहे।