हरिद्वार।
शुक्रवार को थाना कनखल पर मेहरबान अली पुत्र अख्तर हसन निवासी- मुस्तफाबाद थाना पथरी द्वारा लिखित सूचना दी गयी कि 10 मई की रात्रि 09ः30 बजे लगभग जमालपुर रोड़ पर चार अज्ञात अभि0गणों द्वारा तमंचा दिखाकर मोबाइल फोन लावा व 1700/-रूपये नगद लूटकर ले गये। सूचना पर थाना कनखल पर तत्काल मु0अ0सं0 185/2021 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग के अनावरण व अज्ञात अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कनखल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित पुलिस टीम द्वारा वादी मुकदमा से गहनता से पूछताछ कर अज्ञात अभि0गण के हुलिये के बारे में जानकारी की गयी। पूर्व में लूट की धटनाओं में प्रकाश में आये अपराधियों के बारे में जानकारी की गयी। शुक्रवार को गठित पुलिस टीम द्वारा खोखरा तिराहा से अभि0गण साकिब पुत्र गुलाम साबिर (20), अयाज पुत्र नसीम (20), दिलशेर पुत्र शमशेर (19), अमन पुत्र इलियास (19) निवासीगण- धनपुरा थाना पथरी जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। अभि0गण के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित लूटा गया मोबाइल फोन लावा, 1700/-रूपये नगद, धटना में प्रयुक्त एयरगन, धटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल सीबीजेड न0 यू0के0-08एएच-5745 बरामद की गयी। अभि0गण को धारा 392, 411 भादवि में गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद अभि0गण को मा0 न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी, व0उ0नि0 राजेन्द्र सिंह रावत, उ0नि0 सत्येन्द्र नेगी, का0 जयपाल सिंह, हरेन्द्र सिंह, पंकज देवली, सौरभ विष्ट, बृजमोहन व विक्टेश्वर शामिल रहे
अपराध
अल्मोड़
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
कोरोना अपडेट
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
पौड़ी
फ़िल्म
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार