Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / हैल्पिंग हैंड कोविड केयर सेल से ऑक्सीजन के 350 मरीज हुई ठीक, करीब 4 हजार का हुआ आरटीपीसीआर टेस्ट

हैल्पिंग हैंड कोविड केयर सेल से ऑक्सीजन के 350 मरीज हुई ठीक, करीब 4 हजार का हुआ आरटीपीसीआर टेस्ट

रुड़की।
नहर किनारा स्थित सिंचाई विभाग के भवन में संचालित हैल्पिंग हैंड कोविड केयर सेल में टेस्टिंग और वैक्सीनेशन का कार्य लगातार चल रहा हैं। विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा आगे आकर इसकी स्वयं देखरेख की जा रही हैं। वहीं पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह भी इस संकट की घड़ी में आगे आकर विधायक प्रदीप बत्रा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लोगों की मदद करने में लगे हुये हैं। ये ही नहीं वह केयर सेल में ऑक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध करा रहे हैं। इस केयर सेल को उद्योगपति रवि प्रकाश द्वारा कोर्डिनेट किया जा रहा हैं। केयर सेल के लिए दवाईयों की व्यवस्था डॉ. हेमंत व डॉ. राहुल भार्गव की ओर से की जा रही हैं। जबकि डॉ. हेमंत गुप्ता व आर्किटेक्ट मुजीब मलिक की ओर से भी विशेष योगदान दिया जा रहा हैं। इसके अलावा कोविड केयर सेल में पंकज मित्तल, प्रकाश पपने, आरआर चिम्पा, नितिन अग्रवाल, सीए सतेन्द्र गुप्ता, आलोक गर्ग व नागेन्द्र शुक्ला के साथ ही स्मॉल स्केल इण्डस्ट्रीयल एसोसिएशन, भारत विकास परिषद्, समर्पण, रोटरी क्लब रुड़की मिडटाउन, गेब्रिलिएट एलुमनाई एसोसिएशन रुड़की व अन्य समाजसेवियों की ओर से कोविड केयर सेल में अपनी सेवाएं दी जा रही हैं। इस केयर सेल को उद्योगपति रवि प्रकाश द्वारा कोर्डिनेट किया जा रहा हैं। पूर्व राज्यमंत्री ठाकुर संजय सिंह ने कहा कि अगर किसी को कोई समस्या हैं, तो वह इस सेंटर पर आकर उसका समाधान करा सकता हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हैल्पिंग हैंड कोविड केयर सेंटर को संचालित किये हुये लगभग एक माह पूरा हो चुका हैं। इस एक माह के अंतराल में आरटीपीसीआर के 4,000 टेस्ट होने के साथ ही करीब 1500 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका हैं। इसके साथ ही जिन लोगों को ऑक्सीजन लगी हुई थी, उनमें करीब 350 मरीज इस सुविधा का लाभ उठाकर अपने घर को चले गये। उन्होंने कहा कि विधायक प्रदीप बत्रा के प्रयासों से जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट बनकर तैयार हो जायेगा। जिसका लाभ भी क्षेत्र की जनता को मिलेगा। इस सामाजिक कार्य में अब औद्योगिक इकाईयों के साथ ही भाजपा पार्टी के कार्यकर्ता भी बढ़-चढ़कर आगे आ रहे हैं और अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं उद्योगपति रवि प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके द्वारा भी इस हैल्पिंग हैंड कोविड सेंटर पर अपने स्तर पर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं, ताकि इस महामारी के दौरान गरीब लोगों का जीवन बचाया जा सके। इसी प्रयास के साथ वह अन्य इकाईयों के साथ मिलकर अपना अहम योगदान दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share