रुड़की/संवाददाता
रुड़की आबकारी विभाग के कार्यालय के पीछे सीज की हुई गाडियो से अचानक धुँआ निकलता देख आस-पास रह रहे लोगों में अफरा तफरी मच गई। जिसके बाद आग की लपटें बढ़ती गयी। यह देख आबकारी विभाग के साथ ही तहसील प्रशासन के भी होश उड़ गए। आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गयी। फायर ब्रिगेड की टीम सूचना पाकर आबकारी विभाग कार्यालय पहुंची और आग पर काबू पाया। बाद में सूचना पाकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल मोके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी दी कि कई बार पत्राचार के माध्यम से विभाग को सूचित किया गया कि इन वाहनों का यहां से अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। लेकिन विभाग ने इस पर कोई संज्ञान नही लिया। इस मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। वहीं आबकारी निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि विभाग की ओर सीज की गई गाड़ियों में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। आग बुझने के बाद ही सही आंकलन किया जा सकेगा। वहीं काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। वहीं इस आग लगने की घटना से आसपास निवास करने वाले लोगों में दहशत बनी रही। हालांकि इस आग के लगने से सभी गाड़िया जल गई।
अपराध
अल्मोड़
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
ब्रेकिंग न्यूज
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार
आबकारी विभाग द्वारा सीज की गई गाड़ियों में लगी भयानक आग
