देहरादून/ब्यूरो
कोरोना संक्रमण की दर में लगातार वृद्धि से उत्तराखंड भी वीकेंड कर्फ्यू की ओर बढ़ रहा है। जल्द ही इसके आदेश जारी हो सकते हैं। कोरोना चेन तोड़ने के लिए सरकार नाइट कर्फ्यू की अवधि को भी बढ़ाने पर विचार कर रही है।
सूत्रों के अनुसार शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक में इस पर सहमति बनी है। बैठक में मौजूद ज्यादातर अधिकारियों ने वीकेंड कर्फ्यू को कारगर बताया।
सूत्रों का कहना है कि सार्वजनिक स्थलों पर लोगों की गतिविधियों को कम से कम करने के लिए रात्रि कालीन कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाने पर भी सहमति बनी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बैठक में प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय लेने से पहले विचार मंथन किया जा रहा है। जानकारों की माने तो अंतिम निर्णय होना अभी शेष है।
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
कोरोना अपडेट
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार