रुड़की/संवाददाता
भारतीय भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एमटेक के छात्र की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमित मरीज के प्राइमरी कांटेक्ट में आने के कारण छात्र को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था।
छात्र की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। अब छात्र की मौत के कारण क्या हैं ये पोस्टमार्टम से पता चलेगा। क्योंकि दूसरी लहर का कोरोना इतना खतरनाक है कि कई वह आरटी-पीसीआर टेस्ट में भी पकड़ा नहीं जा रहा है।
बुधवार को संस्थान के अनवरत शिक्षा केंद्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में एक छात्र बेहोश हालत में मिला। आनन-फानन में छात्र को संस्थान के चिकित्सालय में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। संस्थान के निदेशक प्रोफेसर अजित कुमार चतुर्वेदी ने क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे छात्र की मौत की पुष्टि की है। निदेशक ने बताया कि छात्र 11 अप्रैल से अनवरत शिक्षा केंद्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहा था। छात्र की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। इसके बाद ही छात्र के मौत की सही वजह का पता लग पाएगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share