Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / माहे रमजान ओर अम्बेडकर जयंती को लेकर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने ली गणमान्य लोगों की बैठक

माहे रमजान ओर अम्बेडकर जयंती को लेकर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने ली गणमान्य लोगों की बैठक

रुड़की/संवाददाता
माह-ए-रमजान और अम्बेडकर जयंती को लेकर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने जनप्रतिनिधियों ओर मौजिज लोगो के साथ बैठक कर नियमों का पालन करते हुए बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की।
मंगलवार को पिरान कलियर थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने थाना परिसर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों के साथ बैठकर अम्बेडकर जयंती को शान्तिपूर्व मनाए जाने की अपील की। इस दौरान थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती मनाई जायेगी। इसके साथ ही माहे रमज़ान का पवित्र महीना भी शुरू हो गया हैं। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ओर मौजिज लोगो के साथ बैठकर शांतिपूर्ण मनाए जाने की अपील की हैं। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य जगपाल सिह, प्रधान पल्ला, उप प्रधान इसरार अहमद आदि क्षेत्र के गणमान्य लोगों मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share