दरभंगा/संवादाता 

बिहार के दरभंगा जिले के दरभंगा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कोरोना आइसोलेशन वार्ड स्थित शौचालय में रविवार को कोरोना पॉजिटिव युवक की लाश मिलने से नाराज परिजनों ने जमकर बवाल काटा. मिली जानकारी अनुसार रविवार की सुबह परिजन युवक से मिलने कोरोना स्पेशल वार्ड में पहुंचे थे. लेकिन वो वहां नहीं मिला. ऐसे में परिजन उसे ढूंढते हुए शौचालय गए, जहां उन्होंने युवक की लाश पड़ी हुई देखी. ये देखकर परिजन आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे. गुस्साए लोगों ने हॉस्पिटल परिसर में जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिससे हॉस्पिटल के अंदर और बाहर के कई कीमती सामान क्षतिग्रस्त हो गए।

डॉक्टरों पर लगाया आरोप

इस मामले में परिजनों ने डीएमसीएच प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मोबाइल से बेटे से संपर्क नहीं होने पर जब वे आइसोलेशन वार्ड गए तो बेटा वहां नहीं मिला. खोजबीन करने पर उसका शव शौचालय में मिला. पिता का आरोप है कि उनके बेटे की जान डॉक्टरों की लापरवाही के कारण गई है।

अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साधी 

इस पूरे मामले में अस्पताल प्रबंधन ने चुप्पी साध ली है. कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं, घटना के बाद डीएम कार्यालय की ओर से प्रेस नोट जारी कर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही गयी है. प्रेस नोट में कहा गया, “ डीएमसीएच में जो मृत्यु हुई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. लेकिन इस प्रकार कानून को हाथ में लेना किसी भी परिस्थिति में स्वीकार योग्य नहीं है. प्रशासन द्वारा स्थिति तुरंत नियंत्रण में लाई गयी. दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है, जल्द ही सभी दोषियों की गिरफ्तारी होगी और उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.”

गौरतलब है कि देश भर में फिर एक बार कोरोना संक्रमण ने तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. रोजाना कोरोना के सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. बिहार में भी कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. राजधानी पटना की स्थिति भी सबसे खराब है. वहीं, अन्य जिलों में भी रोजाना नए पॉजिटिव केस मिल रहे हैं।

 

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share