बड़कोट : राजेंद्र सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय बड़कोट में सड़क सुरक्षा पर संगोष्ठी संगोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी संयोजक डॉ. जगदीश चंद्र रस्तोगी असिस्टेंट प्रोफेसर, वनस्पति विज्ञान के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई। संगोष्ठी में थाना कोतवाली बड़कोट के पुलिस टीम को आमंत्रित किया गया था। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सुरेश राम डोगरा, दीपक राठौर, अमित कुमार और कपिल जोशी सम्मिलित हुए।

संगोष्ठी में संयोजक डॉ. जगदीश चंद्र रस्तोगी ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए पुलिस टीम स्वागत किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित हुए कहा कि हमें नैतिक तौर पर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए। क्योंकि इससे हम अपनी सुरक्षा और समाज की सुरक्षा कर सकते हैं। थाना बड़कोट (उत्तरकाशी) के इंस्पेक्टर डोगरा ने छात्र-छात्राओं को सड़क के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

दीपक राठौर ने विस्तार में सड़क के नियमों, कानूनों की जानकारी से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। छात्र-छात्राओं ने बड़े रोचक ढंग से संगोष्ठी में प्रतिभाग किया। प्राचार्य डॉ. एके तिवारी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करोते हुए कहा कि हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए।

प्रोफेसर आरएस असवाल, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय ब्रह्मखाल ने भी छात्र छात्राओं को नैतिक जिम्मेदारी का एहसास कराया। इस अवसर पर डॉ. पुष्पांजलि आर्य, डॉ. डीएस मेहरा, डॉ. बीपी बहुगुणा, दिनेश शाह, दया प्रसाद गैरोला, डॉ. युवराज शर्मा, डॉ. बीएल थपलियाल, राकेश रमोला, उपेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम के अंत में संयोजक और प्राचार्य ने पुलिस टीम को एवं मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। महाविद्यालय में इसके अलावा डॉ. अर्चना कुकरेती के तत्वाधान में रंगोली प्रतियोगिता और दया प्रसाद गैरोला के दिशा निर्देशन में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share