Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / एएचटीयू हरिद्वार की टीम ने रेलवे स्टेशन रुड़की से सकुशल बरामद की लापता बालिका

एएचटीयू हरिद्वार की टीम ने रेलवे स्टेशन रुड़की से सकुशल बरामद की लापता बालिका

हरिद्वार। ( आयुष गुप्ता )
आज रविवार को ग्राम धुरिया पोस्ट बरौली जिला औरंगाबाद (बिहार) के रहने वाले परिवार अंजुदेवी व उसके बीमार पति सीताराम भूमिया के जीवन में उनकी खोई खुशियों को वापिस लेकर आया, जब 30 अक्टूबर से लापता उनकी बालिका निशा (उम्र 13वर्ष) को एएचटीयू टीम हरिद्वार द्वारा रेलवे स्टेशन रुड़की से सकुशल बरामद कर उनके सपुर्द किया गया। बालिका निशा की माता अंजू देवी द्वारा बताया गया कि बालिका निशा गांव के ही विद्यालय में आठवीं कक्षा की छात्रा है, जो कि 30 अक्टूबर की सुबह घर से गांव के बाजार गई थी, जो फिर वापिस नहीं आई। उनके द्वारा गांव वालों के साथ मिलकर बालिका निशा को हर संभव स्थान बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर तलाशा किया गया, किन्तु कही से भी कोई सूचना नहीं मिली, स्थानीय पुलिस को भी जानकारी दी गई, किंतु वहां से भी निराशा ही हाथ लगी, जैसे जैसे दिन बीत रहे थे, उनकी बालिका निशा से सकुशल मिलने की आशा भी निराशा में बदल रही थी, बस चिंता और आंखों में आंसू और भगवान से प्रार्थना ही कर रहे थे, की तभी अचानक हरिद्वार पुलिस (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) से हमारे ग्राम के मुखिया को फोन आया, तो जानकारी मिली कि निशा हरिद्वार में ओर सकुशल है, यह सूचना जब परिजनो को लगी, तो वह खुशी हो पड़े। बालिका निशा और उसकी माता अंजू देवी को अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां आवश्यक काउंसलिंग, विधिक कार्यवाही उपरांत बालिका निशा को खुला आश्रय गृह ज्वालापुर से मुक्त करवाकर उसकी माता अंजू देवी के सपुर्द किया गया। बालिका निशा की माता अंजू देवी व बीमार पिता सीताराम भूमिया द्वारा एएचटीयू हरिद्वार टीम द्वारा की गई कार्यवाही एवं अत्यंत मानवीय सहयोगपूर्ण व्यवहार के लिए एसएसपी हरिद्वार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उत्तराखंड पुलिस के आभारी है। एएचटीयू टीम में हैड कांस्टेबल राकेश कुमार, कॉन्स्टेबल दीपक चन्द, जयराज सिंह व मo काo गीता देवी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share