रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
प्रदेश एवं जनपदों में नशे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री द्वारा सख्त निर्देश जारी किए गए है। जिसके क्रम में एसएसपी के निर्देशन में गंगनहर कोतवाली पुलिस टीम ने क्षेत्र अंतर्गत दौराने चैकिंग 01 व्यक्ति गय्यूर पुत्र कय्यूम निवासी हसन कॉलोनी रामपुर रुड़की को स्वामी विवेकानंद विद्यालय जाने वाले मार्ग पर से 04.85 ग्राम अवैध स्मैक के मय मोटरसाइकिल बिना नंबर के साथ पकडा। जिसे पूछताछ के बाद कोतवाली लाकर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में एसआई पंकज कुमार, हैड कांस्टेबल इलियास अली, संदीप यादव आदि मौजूद रहे।










