Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / मोहनपुरा डबल फाटक पर बस, ट्रैक्टर व ई रिक्शा की भिड़ंत, पांच घायल

मोहनपुरा डबल फाटक पर बस, ट्रैक्टर व ई रिक्शा की भिड़ंत, पांच घायल

रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज शाम के समय रुड़की – दिल्ली रोड (ग्राम मोहनपुरा सेंट्रम होटल के पास) पर मंगलौर से रुड़की आ रही बस संख्या यूए – 07- पी-1942 व रुड़की से मंगलौर आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने-सामने की टक्कर हो गई। उपरोक्त दोनों वाहनों की भिड़ंत में एक ई रिक्शा यूके 17ईआर 5765 और स्प्लेंडर बाइक यूपी14 एजे 4267 भी उनकी चपेट में आ गई। जिसमें ई – रिक्शा, बाइक और ट्रैक्टर में बैठे लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मौके से घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया व दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया। कोतवाली मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि वर्तमान में स्थिति सामान्य है। वर्तमान समय तक प्रकाश में आए घायलों में इनाम पुत्र इरफान निवासी ग्राम जोरासी कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, उम्र 30 वर्ष ( ट्रैक्टर चालक), अतुल प्रजापति पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम अखलोर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 29 वर्ष (बाइक चालक), हनी पुत्र रमेश चंद्र निवासी ग्राम चन्दसारा थाना प्रतापुर  मेरठ उत्तरप्रदेश उम्र 27 वर्ष- ( बाइक सवार), साजिद पुत्र सगीर निवासी कस्बा मंगलोर कोतवाली मंगलौर (ई रिक्शा चालक) व ओमकार पुत्र सुधीर निवासी आकाशदीप कालोनी शंकर आश्रम के पास कोतवाली मंगलोर (ई-रिक्शा सवारी) शामिल रहे। वही घायलों का सिविल अस्पताल में उपचार जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share