रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां राज्यपाल ने कैबिनेट मंत्री रहे प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे को स्वीकार करते हुए उनके पास विभागों को मुख्यमंत्री के अधिकार क्षेत्र में सम्मिलित करने के निर्देश जारी किए हैं।
ज्ञात रहे कि विधानसभा सत्र के दौरान कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा बहस के दौरान पहाड़-मैदान वाद को लेकर टिप्पणी की गई थी, जिसको लेकर पर्वतीय मूल्य के लोगों ने उनके बयान को पहाड़ विरोधी बताते हुए विरोध किया था और जानाक्रोश रैली भी निकाली थी, इसके बाद लगातार गतिरोध के चलते प्रेमचंद अग्रवाल ने स्वयं ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया और भावुक होकर कहा कि उनका इस्तीफा प्रदेश के विकास को समर्पित है। आज उनके इस्तीफे को महामहिम राज्य पाल ने स्वीकार करते हुए उनके पास विभागों को मुख्यमंत्री के अधीनस्थ में दे दिया है। अब उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्र से सरकार में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है। अब सरकार में नया क्या मोड आएगा, यह देखने वाली बात होगी।
