रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा रूड़की में बस स्टैण्ड के पास स्पोर्टस कांम्पलेक्स का उद्धाटन किया गया, जिसका निर्माण कार्य हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 3.5 करोड की लागत से किया जा रहा है। विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा लम्बें समय से क्षेत्रीय खिलाडियो के हितो के लिए इसकी मांग प्रस्ताव भेजकर की जा रही थी। प्रदीप बत्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 2019 में फीट इंडिया मुवमेंन्ट आदि का नारा देते हुए देश के खिलाडियों के साथ युवाओं एंव बुर्जुगों को भी स्वस्थ रहने के लिए अनेको कार्यक्रम संचालित किये थे। ऐसे इनडोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स आदि न होने से खिलाडियों को पर्याप्त सुविधाए नही मिल पा रही थी, जिस कारण क्षेत्रीय जनता के साथ-साथ खिलाडियों को भी अनको असुविधाए हो रही थी। विधायक बत्रा के कठिन प्रयासों से रूड़की षहर के अनेको खिलाडियों को इस प्रकार का आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित स्पोटर्स कॉम्पलेक्स अनेको लाभ देगा। इस कॉम्पलेक्स से क्षेत्र के अनेको खिलाडियों को ऊपर उभरने तथा अपने खेलों में चमकने के ढेरों अवसर प्राप्त होगें। इसके अतिरिक्त कॉम्पलेक्स में ओपन जिम, इनडोर बैडमिन्टन कोर्ट, क्रिकेट, हॉकी, टेनिस, जिमनास्टिक, स्वीमिंग, टेबल टेनिस जैसी अनेको सुविधाओं के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगो को योगा आदि करने के लिए भी उचित स्थान उपलब्ध होगी। इस मौके पर हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों सहित भाजपा रूड़की के पुर्वी मण्डल अध्यक्ष संजय त्यागी, राजू सरदार, निजी सचिव मयंक मेंहदीरता, राहुल चांदना आदि अनेको कार्यकर्ता मौजूद रहे।