भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता )
अयोध्या में भगवान श्रीराम चन्द्र जी की जन्म स्थली पर बने दिव्य-भव्य मन्दिर में 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हेतु आयोजित कार्यक्रम से जुड़ने का क्षेत्रीय समाजसेवी व भाजपा नेताओं द्वारा आह्वान किया जा रहा है।
आज भगवान श्रीराम चन्द्र जी के अयोध्या धाम से आये पुजित “अक्षत” कलश पूजन एवं वितरण कार्यक्रम का आयोजन मसाई मण्डल के शिव मन्दिर में किया गया। इस दौरान अभियान प्रमुख अरविन्द सैनी एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष राजकुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अभियान प्रमुख अरविंद सैनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम सबके आराध्य प्रभु श्रीराम चन्द्र जी के जन्म स्थल पर 500 वर्षों के संघर्ष के बाद बने दिव्य भव्य मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा के हम सब साक्षी बने ओर सभी 22 जनवरी 2024 को दीपावली के त्योहार की ही भाँति अपने-अपने क्षेत्रों के मन्दिरों और घरों की साज सज्जा कर मनाए। इस हेतु जन जागरण के लिए प्रत्येक गाँव में प्रत्येक हिन्दू परिवार से सम्पर्क करने के लिए टोली बनाई गई है, जो गाँव के प्रत्येक हिन्दू परिवार में जाकर 22 जनवरी 2024 को होने वाले कार्यक्रम से जुड़ने की जानकारी देगी। सैनी ने बताया कि भगवान श्री राम चन्द्र जी की आरती एवं पूजा के बाद मसाई मण्डल के सभी 7 गाँव से आये हुए ग्राम प्रमुखों को कलश वितरित किया गये। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग के बाल प्रमुख बंशीधर, डाडा खण्ड के खण्ड कार्यवाह सतबीर, डाडा खण्ड के विस्तारक अमित, सह अभियान प्रमुख विपिन, अभियान प्रचार प्रमुख अरविन्द, मण्डल कार्यवाह आदित्य, मंडल अध्यक्ष भाजपा रीता सैनी समेत सभी गाँव के अभियान प्रमुख व अनेक राम भक्त मौजूद रहे।