कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
पुलिस ने डम्फर की चपेट में आकर साइकिल सवार की मौत के मामले में मृतक के मामा की तहरीर पर अज्ञात डंफर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
थाना भगवानपुर क्षेत्र के मानुबास निवासी जय भगवान सैनी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार को उसका भांजा पवन कुमार निवासी सुल्तानपुर थाना कोतवाली लक्सर मानुबास से अपने घर सुल्तानपुर जा रहा था। जैसे ही वह रहमतपुर के पास पहुचा, तो अज्ञात डंफर चालक ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई ओर उसकी साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। मृतक के मामा ने आरोपी अज्ञात डंफर चालक के खिलाफ कारवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि अज्ञात डंफर चालक के खिलाफ लापरवाही ओर तेज गति में गाड़ी चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।