रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज आर्य कन्या पाठशाला इंटर काॅलेज रुड़की में ब्लाॅक स्तरीय विज्ञान महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत विज्ञान प्रदर्शनी व विज्ञान ड्रामा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिता में रुड़की क्षेत्र के 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रबन्धक वीरेन्द्र कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमति चन्द्रप्रभा गुलेरिया व प्रधानाचार्य जीआईसी रुड़की सुबोध मलिक ने द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् कार्यक्रम संयोजिका प्रधानाचार्या चंद्रप्रभा गुलेरिया ने अतिथि वीरेन्द्र कुमार गुप्ता का बैच लगाकर स्वागत किया तथा अन्य अतिथियों व निर्णायक मंडल में शामिल अक्षय त्यागी, रविन्द्र चैहान, राजकुमार, विकास तिवारी, मनीष श्रीवास्तव, शालिनी जोशी, दुर्गेश नंदिनी, सुबोध मलिक, सुरेश चंद्र व विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक-शिक्षिकाओं का भी अभिनंदन किया। तत्पश्चात् प्रतिभागियों ने दिये गये विषयों ‘समाज के लिए विज्ञान व प्रौद्योगिकी व ड्रामा’ विषय तथा ‘मानव जाति के कल्याण के लिए विज्ञान ओर प्रौद्योगिकी’ विषय के अन्तर्गत अपनी-अपनी प्रस्तुति दी तथा आज की युवा पीढी को अपनी प्रस्तुति से संदेश दिया। कार्यक्रम में श्रीमति रुचि गुप्ता, श्रीमति पारूल गुप्ता, श्रीमति शिल्पा जैन व समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share