झबरेड़ा। ( आयुष गुप्ता )
प्यार में सफलता ना मिलते देख एक आशिक मिजाज युवक ने युवती को ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी देना शुरू कर दिया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मनचले को गिरफ्तार कर लिया।
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसके क्षेत्र का ही एक युवक उसे पिछले 3 माह से अलग-अलग मोबाइल नंबर से काल करके प्रेम सम्बन्ध बनाने के लिए परेशान कर रहा है। युवती के मना करने के बावजूद वह युवती के फर्जी फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने व परिवार सहित गला काटकर जान से मारने की धमकी दे रहा है इतना ही नहीं रात में वह चोरी छिपे उसके घर में टोना टोटका आदि भी करवाता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश में सम्बन्धित स्थान पर दबिश दी। बीते कल पुलिस ने आरोपी प्रवीण पुत्र राजवीर निवासी ग्राम लहबोली थाना मंगलौर को हिरासत में ले लिया। आरोपी आशिक के कब्जे से पुलिस ने एक नाजायज चाकू भी बरामद किया है। पुलिस द्वारा आरोपी से आगे की पूछताछ जा रही है।