रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की द्वारा आगामी 24 सितंबर (रविवार) को रुड़की जिला बनाओ व किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर
एक महारैली का आयोजन किया जा रहा है। यह महारैली केएलडीएवी ग्राउंड से शुरू होकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आवास तक पहुँचेगी, जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव शाह को सौंपा जायेगा।
नगर के एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि आज जनपद का किसान आपदा की मार झेल रहा है, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ किसान को मुआवजा का लालच देकर उसके साथ खिलवाड़ कर रही है, जबकि वास्तविकता यह है कि हरिद्वार जनपद का तमाम क्षेत्र बारिश की आपदा से प्रभावित हुआ है ओर किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है। लेकिन सरकार के मंत्री और अधिकारी किसानों को उचित मुआवजा देने के नाम पर भी उनका शोषण कर रहे है। जबकि भाजपा के नेता कम मुआवजा को अफवाह भी बता रहे है। उन्होंने कहा कि लोजमो की यह रैली किसान और युवा बेरोजगारों की आवाज को बल देते हुए सरकार के द्वार तक दस्तक देगी। ताकि सरकार जाग सके और हरिद्वार जनपद को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर सके। साथ ही कहा कि लोजमो आज 17वां स्थापना दिवस ऐसे समय मे मना रहा है, जब पूरा जनपद क्षेत्र आपदा से प्रभावित है। वहीं किसान नेता राजकुमार सैनी ने कहा कि जो मुआवजा सरकार द्वारा दिये जाने की घोषणा की गई है, वह आज तक भी किसानो को नही मिल पाया और वह बेहद कम है, इससे किसानों के किसी भी नुकसान की भरपाई नही होगी। साथ ही कहा कि सरकार को जल्द से जल्द रुड़की को जिला बनाना चाहिए, क्योंकि यह क्षेत्र भी जिला बनने के सभी मानक पूरे करता है। उन्होंने कहा कि किसानों की बर्बाद हुई फसल का 15 हजार प्रति बीघा मुआवजा, नदी कटाव में क्षतिग्रस्त हुए तटबंध बनाये जाने, नुकसान की भरपाई हेतू अपने खेत से उठाए गए रेत की रॉयल्टी को खेत मालिक को देने, विद्युत बिल एक वर्ष का माफ करने, किसान के कर्ज का एक साल का ब्याज माफ करने आदि कई मांगो को लेकर पत्र दिया जाएगा। वहीं उत्तराखंड राज्य आंदोलकारी हर्ष प्रकाश काला, अजय कुमार आदि ने भी किसान महारैली को सफल बनाने और समस्याओ को लेकर मोर्चा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया। प्रेसवार्ता में लोजमो संयोजक सुभाष सैनी, किसान नेता राजकुमार सैनी, आंदोलकारी नेता हर्ष प्रकाश काला, पूर्व उपनिदेशक सीबीआरआई एम एस कालरा, किसान मोर्चा महामंत्री ऋषिपाल सैनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष रविन्द्र राणा आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share