रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
एक युवक का शव स्कूल की दीवार पर लटका मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गयी। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को दीवार से नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है।
आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली। यह देख ग्रामीणों का मौके पर तांता लग गई, तो पुलिस भी आनन फानन में घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद मामले की पड़ताल शुरू कर दी। बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत बेलड़ी गांव निवासी सौरभ पुत्र सतवीर शुक्रवार से ही लापता था। जिसकी परिजनों द्वारा तलाश भी की जा रही थी। लेकिन आज सुबह लापता युवक सौरभ (25) का शव प्राइमरी स्कूल की दीवार पर लगे सरियों से लटका मिला। मामले की सूचना पाकर सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी, कोतवाल मनोज मैनवाल, एसएसआई अभिनव शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया। वहीं परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया। कोतवाल मनोज मैनवाल ने बताया कि एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया, वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं इस घटना से गांव में दहशत फैली हुई है।