रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आरएनआई इंटर कॉलेज भगवानपुर में उत्तराखंड का लोकपर्व “हरेला” बड़े उत्साह से मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ० अशोक शर्मा ‘आर्य’ ने कहा कि उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है। साथ ही यहां की सभ्यता तथा संस्कृति अनोखी तथा निराली है। हरियाली तथा स्वच्छ पर्यावरण पर आधारित लोकपर्व “हरेला” का विशेष महत्व है। इस अवसर पर कॉलेज में फलदार, छायादार तथा फूलों के अनेक प्रकार के पौधों का रोपण किया गया। हरेला पर्व के अवसर पर वृक्षारोपण के दौरान कालेज प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष अनुराग गोयल, प्रबंध समिति के सदस्य रचित गोयल, प्रवीण गर्ग एवं समाजसेवी डॉ. रामपाल सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती शर्मिला नागर, सहायक कार्यक्रम अधिकारी नवीन शरण निश्चल, ऋषिपाल, यश गोस्वामी, सुशील, बबली, सचिन धीमान, रमेश कुमार, रजत, संजय, मंजू, अनिकेत तथा राष्ट्रीय सेवा योजना एवं एनसीसी के कैडेट्स नेहा, कोमल, अनामिका, अयान मिर्जा, आदित्य, जीतू, गौरव, सौरभ, दीपक धीमान, विवेक, आशीष कुमार, सौरभ आदि मौजूद रहे।