रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
4 दिन पूर्व बीएसएम इंटर कॉलेज में शिक्षक डॉ अनिल शर्मा से हुई मारपीट के मामले में गंगनहर पुलिस ने रिटायर्ड बाबू कुलबीर सिंह पुंडीर व रजनीश शर्मा एडवोकेट के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया है कि शिक्षक डॉ. अनिल शर्मा ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि गुरुवार की दोपहर प्रिंसिपल कार्यालय से उन्हें मुकेश कुमार नामक कर्मचारी द्वारा बुलवाया गया था, जब वह कार्यालय जा रहे थे, तभी बीच में रिटायर्ड बाबू कुलबीर सिंह पुंडीर ने उन्हें रोक लिया और उनसे बदतमीजी करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी और उसके बाद मारपीट की। घटना के बाद मामला गरम हो गया और रिटायर्ड बाबू कुलबीर सिंह पुंडीर ने वीडियो कॉल पर रजनीश शर्मा को कॉल कर बताया कि भैया मैंने अनिल शर्मा का इलाज कर दिया है और इसकी नेतागिरी की हेकड़ी भी निकाल दी है, जिसके बाद रजनीशर्मा ने भी मुझे संबोधित करते हुए गालियां दी और मेरा अपमान किया। बाद मव अनिल शर्मा के समर्थक प्रोफेसर सम्राट सुधा व जितेंद्र ने किसी तरह आरोपियों के चंगुल से अनिल शर्मा को छुड़वाया और वह कॉलेज से बाहर लेकर आए। बाद में घटना की तहरीर अनिल शर्मा द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच कर कोतवाली में रिटायर्ड बाबू कुलबीर सिंह पुंडीर व रजनीश शर्मा एडवोकेट के खिलाफ धारा 323, 504, 506 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अब इस मामले ने और ज्यादा गर्माहट पैदा कर दी है।