रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
प्रदेश की भाजपा सरकार के जीरो टॉलरेंस के दावे को धता बताते हुए आए दिन किसी ना किसी विभाग या जनप्रतिनिधियों (जो भाजपा से जुड़े हुए हैं) पर भ्रष्टाचार या फर्जीवाड़े के लगातार आरोप लगते आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मेहवड़ खुर्द जिला पंचायत सीट से जुड़ा हुआ सामने आया, जहां के स्थानीय लोगों ने आज सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला भी दहन किया। ग्रामीणों ने डॉ निशंक मुर्दाबाद और पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनका पुतला दहन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय पूर्ण कार्रवाई की मांग की। स्थानीय लोगों नेत्रपाल आदि ने बताया कि ग्राम प्रधान बेल्डा सचिन कुमार, मेहवड़ जिला पंचायत सीट से निर्वाचित सदस्य सपना चौधरी की शिकायत भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री जगजीवन राम द्वारा पिछले 1 माह से की गई थी, जिस पर उन्होंने तहसीलदार रुड़की व बीडीओ रुड़की की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया और 15 दिन के अंदर जांच पूर्ण का रिपोर्ट प्रेषित करने के लिए आदेशित किया, लेकिन एक माह से भी ज्यादा का समय बीत गया है और आज तक टीम द्वारा उनके समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की गई, जिससे ग्राम वासियों में भारी रोष व्याप्त है। साथ ही बताया कि सचिन कुमार बड़े भूमाफिया में शुमार है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी अनेकों मुकदमे संगीन धाराओं में दर्ज है। उक्त माफिया के संबंध बड़े-बड़े गुंडा प्रवृत्ति के लोगों से है, जिसके कारण अधिकारी भी दहशत में रहते हैं और सही तथ्यों की जांच कर रिपोर्ट प्रेषित करने में आनाकानी करते हैं। उन्होंने सप्ताह भर के अंदर जांच कर रिपोर्ट नहीं मंगवाई, तो ग्रामवासी उनके कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे। यदि इस दौरान कोई अप्रिय घटना होती है, उसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। साथ ही बताया कि सचिन कुमार ने फर्जी तरीके से बच्चों के ग्राम पंचायत व जिला पंचायत क्षेत्र के अपात्र लोगों को पेंशन योजना का लाभ दिलाया गया, ये ही नही बीपीएल कार्ड धारक भी अपात्र श्रेणी के है। उन्होंने कहा कि तहसील मर जिस तरह से भ्रष्टाचार चरम पर है, उससे अधिकारियों की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। पुतला दहन करने वालों में आयुष, सलीम, रणवीर गौतम, आशीष, रानू, कमल, श्रवण, विकेश, सूरज, राज, गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।