रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने रुड़की तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। साथी महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एएसडीएम विजय नाथ शुक्ला को सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने मांग की कि प्रदेश सरकार द्वारा जो ‘लैंड जिहाद’ के नाम पर पुरानी मजारों को तोड़ा जा रहा है, उस पर मुस्लिम समाज कड़ी आपत्ति जता रहा है। साथ ही कहा कि प्रदेश सरकार अतिक्रमण के नाम पर वर्षों पुरानी मजारों व मस्जिदों को निशाना बनाकर उन्हें ध्वस्त करने में लगी है, जो कि धर्म विशेष के खिलाफ है ओर उनकी आस्था को ठेस पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शहर में पटाखा के अवैध गोदाम में हुए दो अग्निकांड में झुलसे मजदूरों व मृतक आश्रितों को मुआवजा दिलाए जाने के साथ ही उनके मृतक आश्रितों को सरकारी नौकरी में भी स्थान दिया जाए। साथ ही कहा कि सरकार विशेष धर्म के लोगों को टारगेट कर उनका शोषण कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही कहा कि जहां अतिक्रमण है, वहां से प्रशासन अतिक्रमण नहीं हटा रहा, लेकिन मजारों व मस्जिदों को निशाना बनाकर उन्हें ध्वस्त किया जा रहा है, जिससे मुस्लिम समाज में बेहद आक्रोश है। इस दौरान एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल ने कहा कि भीम आर्मी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया है, जिसे उचित माध्यम से राष्ट्रपति तक भिजवा दिया जायेगा।