रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज सैनी समाज के लोगों ने अलग अलग रूप में महात्मा ज्योतिबा फुले जी की जयंती हर्सोल्लास से मनाई। इस दौरान आज समाज के जिम्मेदार लोगों ने फुले जी की जयंती के अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की अभिनव शाह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपते हुए ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज रजि. (उत्तराखंड) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश सिंह सैनी (चेयरमैन) ने कहा कि जिस तरह से राजस्थान सरकार ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती अवसर पर राजकीय अवकाश की घोषणा की है, उसी तरह से देशभर में राजकीय अवकाश घोषित किया जाए। क्योंकि उन्होंने सामाजिक समरसता और जागरूकता में अपने जीवन का बलिदान दिया। वही सावित्रीबाई फुले ने भी शिक्षा की अलख जगाते हुए नारी को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और घर घर जाकर शिक्षा की महत्वता को बताया। उन्होंने कहा कि फुले दंपत्ति का देश की तरक्की और शिक्षा की क्रांति लाने में अहम योगदान है। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों का भी जमकर बहिष्कार किया। इस दौरान उन्होंने विधायक ममता राकेश, उमेश कुमार, प्रदीप बत्रा को भी ज्ञापन सौंपा। इस दौरान नरेश सिंह सैनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल सैनी, राष्ट्रीय सह- कार्यालय सचिव राजीव सैनी, राष्ट्रीय सचिव प्रमोद सैनी, विकास सैनी, सौ सिंह सैनी, कैप्टन नरेंद्र सैनी, किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी, एडवोकेट शिव शंकर सैनी, एडवोकेट अजय सैनी, इसम सिंह सैनी, एडवोकेट अश्वनी सैनी, एडवोकेट महिपाल सैनी, जम्मू प्रसाद, टाइपिस्ट अनुराग, अविनाश, शिवराज सैनी, दीपचंद सैनी, सौरभ सैनी, राकेश सैनी, रविंद्र सैनी, इंजीनियर हरि सिंह सैनी, सुशील सैनी, कर्मपाल सैनी, डॉ. सत्येंद्र सैनी, सचिन सैनी, सोनू सैनी, रविकांत सैनी, पुष्पेंद्र सैनी, राजेश सैनी, अनिल सैनी आदि मौजूद रहे।