रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मंडल में आगामी 6 अप्रैल को होने वाले पार्टी के स्थापना दिवस व आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा को लेकर पूर्व जिला महामंत्री आदेश सैनी ने मंडल पदाधिकारियों व शक्ति केंद्र संयोजकों के साथ बैठक की। इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री आदेश सैनी ने कहा कि आगामी 6 अप्रेल को सभी मंडल, बूथ व शक्ति केंद्रों पर भाजपा पार्टी का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। इसे लेकर कार्यकर्ता तैयारियों में जुट जाये। उन्होंने कहा कि पार्टी स्थापना कार्यक्रम के मौके पर सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता सरकार की जनहितेषी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहंुचाये और उन्हें उनका लाभ दिलाये। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जन-जन के लिए अनेकों योजनाएं चला रही हैं, जिनका लाभ सुदूरवृत्ति अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहंुच रहा हैं। साथ ही कहा कि पार्टी द्वारा जो भी कार्यक्रम मंडल स्तर पर आयोजित करने के लिए दिये जायंेगे, उन्हें बढ़-चढ़कर पूरा करना हैं ताकि आगामी लोकसभा व निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को जीत दिलाई जा सके। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संजय कश्यप, गीता कार्की, अनीस गौड़ समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।