रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भगवान महावीर जयंती कल्याण महोत्सव के अवसर पर श्री दिगम्बर जैन समाज (रजि.) रुड़की द्वारा भव्य रथयात्रा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रातः जैन समाज के लोगों द्वारा नगर में प्रभातफेरी निकाली गई, जो नगर के कानूनगोयान मंदिर से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी। प्रभातफेरी का आयोजन जैन मिलन रुड़की द्वारा किया गया। प्रभातफेरी द्वारा नगर में जैन धर्म का प्रचार-प्रसार किया गया और भगवान महावीर के संदशों को लोगों तक पहंुचाया गया। प्रातः नगर के दोनों मंदिरों में श्री जी का अभिषेक एवं पूजन किया गया, जिसके पश्चात् भगवान को रथ पर लेकर चलने वाले पात्रों का चयन बोलियों द्वारा किया गया। रथयात्रा का आरंभ श्री दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर कानूनगोयान से प्रातः 10 बजे जैन समाज के संरक्षक लालचंद जैन द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया।

नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए रथयात्रा सिविल लाईन पेट्रोल पंप चैराहे पर स्थित ‘अहिंसा स्थल’ पर पहंुची, जहां पर श्री दिगम्बर जैन समाज रुड़की के अध्यक्ष अनिल कुमार जैन द्वारा ध्वजारोहण किया गया। रथयात्रा की व्यवस्था देखते ही बन रही थी। प्रेम मंदिर रोड़ पर भगवान महावीर मार्ग शिलापट्ट का अनावरण पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन एवं प्रे. पी.के. जैन द्वारा किया गया। तत्पश्चात् सिविल लाईन बाजार एवं हरिद्वार रोड़ से होते हुए रथ यात्रा दोपहर में आदिनाथ दिंगबर जैन मंदिर आदर्शनगर में पहंुची, जहां परंपरागत तरीके से पंडुक शिला पर इन्द्रों द्वारा भगवान महवीर का अभिषेक किया गया। इसके बाद रथयात्रा पुनः नगर निगम पुल से श्री दिंगबर जैन धर्मशाला, त्यागी मार्केट, सब्जी मंडी, पहाड़ी बाजार, अनाज मंडी बाजार एवं पुराने अस्पताल से होते हुए रथयात्रा का समापन काननूगोयान मंदिर पर हुआ। जैन समाज रुड़की कार्यकारिणी के सदस्य वीर अमन कुमार जैन ने बताया कि जैन समुदाय के लोगों में रथयात्रा को लेकर अधिक उत्साह था, जिसके परिणाम स्वरुप इस वर्ष रथयात्रा में पिछले वर्षाें की अपेक्षा अत्यधिक भीड़ रही। रथयात्रा के संयोजक मनोज जैन एवं उनकी टीम को रथयात्रा के सफल संयोजन का श्रेय जाता हैं। यात्रा के दौरन जैन समाज के लोगों द्वारा जगह-जगह अनेक प्रकार से जलपान की व्यवस्था की गई थी, जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली। रथायात्रा में समाज के सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर लाल चंद जैन, अनिल कुमार जैन, प्रो. पी.के. जैन, सुभाषचंद जैन, अवनीश जैन, सुनील जैन, अरिंजय जैन, मुकेश जैन, प्रदीप जैन, अंकुर जैन, सुधीर जैन, पी.के. जैन, नवीन जैन, अनुज जैन, अजय जैन, अमन जैन, मनोज जैन, सिद्धार्थ जैन, शलभ जैन, विकास जैन, सुनील जैन, शौर्य जैन, प्रासुक जैन, कविता जैन, अभिलाषा जैन, निधि जैन, रानी जैन, सीमा जैन, वंदना जैन, स्वाति जैन, उदय जैन आदि बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share