रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
सट्टे की खाई-बाडी करने वालों के विरुद्व सिविल लाइन पुलिस की कार्रवाई जारी है। इसी कार्यवाही के तहत पुलिस ने 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार कोतवाली क्षेत्र में अवैध गतिविधियां/असमाजिक तत्वो पर पूर्णतः अंकुश लगाये जाने हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुड़की महेश जोशी के आदेशानुसार पुलिस द्वारा मंगलवार को गस्ती के दौरान 10 व्यक्तियों को ढण्डेरा में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए धर दबोचा तथा सभी के विरुद्व थाने पर जुआ अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की गयी। गिरफ्तार अभियुक्तों में ओमप्रकाश पुत्र सुमेरु निवासी ग्राम ढण्डेरा कोतवाली रुड़की, जिलेदार पुत्र खलील निवासी समस्तपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0, रतन लाल पुत्र रुलाराम निवासी समस्तपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0, राजू पुत्र चमेल सिह निवासी समस्तपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0, कपिल पुत्र विजयपाल निवासी समस्तपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0, प्रवीन पुत्र दयाराम निवासी समस्तपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उ0प्र0, अनिल पुत्र सुन्दर लाल निवासी भक्तो वाली झबरेड़ा जनपद हरिद्वार, नीटू पुत्र नकली राम निवासी भगवानपुर चन्दनपुर थाना मंगलौर हरिद्वार, गयूर पुत्र दिलशाद निवासी पुरकाजीद जिला मु0नगर उ0प्र0, मुरसलीन पुत्र निसार निवासी ढण्डेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार शामिल है। पुलिस ने उनके पास से सट्टा पर्ची व 19620 रुपये की नगदी बरामद की। टीम में प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी, उ0नि0 भवानी शंकर पंत, हे0कानि0 मेजर सिंह, हे0कानि0 तेजेन्द्र सिंह, कानि0 प्रदीप भण्डारी, डोडी सिह, चालक निरज राणा शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share