कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
पुलिस ने एक सूचना पर मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी किए गए 8 मोबाइल फोन बरामद हुए। बाद में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
धनोरी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में अलग-अलग मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी सलमान पुत्र यूसुफ निवासी गढ़ मीरपुर थाना रानीपुर को तेलीवाला से गढ़ मीरपुर जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से अलग-अलग कंपनियों के 8 मोबाइल फोन बरामद किए। पकड़े गए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। टीम में शामिल धनोरी चौकी प्रभारी प्रदीप राठौर, कॉन्स्टेबल राहुल नेगी, दौलत चौहान आदि शामिल रहे हैं।
