कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
पुलिस ने विवाहिता के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में ससुराल पक्ष के तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बुग्गावाला थाना क्षेत्र के शहीदवाला ग्रंट निवासी नफीस ने पुलिस को तहरीर देकर बताया की उसकी पुत्री के साथ उसके पति और भाइयों ने गाली गलौज कर मारपीट कर दी और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष जहांगीर अली ने बताया पति सद्दाम, साकिर और सरफराज निवासी मुक़र्रबपुर पिरान कलियर के खिलाफ गाली गलौज कर मारपीट करना और जान से मारने की धमकी देने में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।