रूड़की। ( आयुष गुप्ता )
ट्रेन से टैंकर उतार रहे आर्मी के एक जवान की फिसलने के कारण टैंक के नीचे दबने से मौत हो गई। फिलहाल मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक आज रविवार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ढंडेरा में रुड़की के बीईजी सेंटर के जवान ढंडेरा में ट्रेन से टैंकर उतार रहे थे, तभी अचानक एक टैंक फिसल गया, जिस कारण एक जवान शिवचरण नेगी टैंक के नीचे दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया। तुरंत जवान को उपचार के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।