लक्सर। ( आयुष गुप्ता )
मुख्यमंत्री द्वारा उतराखण्ड को नशा मुक्त करने के लिए चलाये जा रहे नशा मुक्त देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत कोतवाली लक्सर क्षेत्रांतर्गत अलग-अलग टीमें गठित कर अवैध कच्ची/देशी शराब के विरूद्ध अभियान चलाया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर 30 लीटर कच्ची/190 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वाद गिरफ्तारी म अभियुक्तगणों को नियमानुसार न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। अभियुक्तों में संजय पुत्र इलम सिंह निवासी-ग्राम टिक्कमपुर लक्सर, गौतम पुत्र तेजपाल निवासी-ग्राम अकबरपुर उद लक्सर, अंकित कुमार पुत्र काशीराम निवासी- अकबरपुर उद लक्सर, जयवीर पुत्र जगत निवासी-जैतपुर थाना लक्सर, सुमित पुत्र महावीर निवासी-ग्राम फतवा लक्सर व मदन पुत्र दुर्गा निवासी-ग्राम मुण्डाखेडा कंला कोतवाली लक्सर शामिल है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसएसआई अंकुर शर्मा, एसआई मनोज नौटियाल, एसआई अशोक रावत, हे०कानि० सुधीर, सिपाही गंगा सिंह, मन्दीप, मनोज वर्मा, गोविंद व नवीन चन्द शामिल रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share