बहादराबाद। ( आयुष गुप्ता )
आगामी त्योहारों के दृष्टिगत थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत व्यापक चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसके परिणाम स्वरूप 5/6 मार्च की रात्रि को पुलिस को बड़ी सफलताये हाथ लगी, जिसमें अभि0 अंकुर पुत्र देशराज उर्फ भूरा (24) निवासी गोविन्दपुर थाना बहादरबाद को सहदेव भौंरी घोडेवाला तिराहा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की गई। बरामद किया गया। वहीं दूसरी ओर, अभि0 विक्की पुत्र बबलू (26) निवासी नियर वाल्मिकी मन्दिर बहादराबाद व अभि0 राहुल पुत्र सुनील (20) वर्ष निवासी रावली महदूद थाना रानीपुर हरि0 को मोटरसाइकिल UK08-AT-8660 के साथ रोहालकी अण्डर पास से सर्विस रोड की तरफ से गिरफ्तार कर अभि0 गणों के कब्जे से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। वहीं अभियुक्त सुनील उर्फ काकी पुत्र रणधीर (19) निवासी बौंग्ला नियर आईटीआई थाना बहादरबाद को रेगुलेटिंग पुल से पहले तिराहा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद किया गया। अभि0गणों को पूछताछ के बाद न्या0 के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में का0 दिनेश चौहान, विपिन सकलानी, प्रेम सिंह, कुलदीप सिंह, मदनपाल व एचजी कुंवर पाल शामिल रहे।
वहीं दूसरी ओर थाना क्षेत्र अंतर्गत सभी अतिसंवेदनशील गांवो कस्बा, बोंगला, शान्तरशाह, ग्राम भारापुर भौरी, मरगूबपुर में आगामी होली के पर्व के दृष्टिगत उपलब्ध पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही हुडदंगियो को चिन्हित कर 107/116 की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही लोगों से होली के पर्व एवं शबे बरात को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस – प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।