रुड़की। ( बबलू सैनी )
शाम के समय बाईक सवार युवक को गोली मारकर अज्ञात युवकों ने गंभीर घायल कर दिया ओर मौका पाकर फरार हो गए। वहीं घायल को सिविल अस्पताल भिजवाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।


गंगनहर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अंबर तालाब मोहल्ले में शाम के समय सरेबाजार एक बाइक सवार युवक को लेनदेन के मामले को लेकर अज्ञात युवकों ने गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवक बाइक से नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गोली चलने की घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गई। घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि घटना के पीछे क्या कारण रहे, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। बताया गया है कि सालियर साल्हापुर गांव निवासी मुकीम का पुहाना गांव निवासी कुछ युवकों से रुपयों का लेनदेन चल रहा है। दोनों पक्षों के बीच करीब दस दिन पहले पुहाना गांव में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद से दोनों पक्षों में रंजिश चल रही थी। शुक्रवार की शाम को मुकीम अपने रिश्तेदार अजीम के साथ किसी काम से रुड़की आया था, जहां से वह बाइक से अंबर तालाब के बाजार से निकल रहा था। अंबर तालाब में ही एक दुकान में दूसरे पक्ष के युवक बैठे हुए थे, इनमें से एक युवक ने मुकीम पर गोली चला दी। यह गोली मुकीम के बाएं पैर में ऊपर की ओर लगी। गोली की आवाज सुनकर मौके पर अफरा- तफरी मच गई। सूचना मिलने पर गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां से चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर मानते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी ने बताया कि घायल मुकीम का पुहाना निवासी युवकों से लेनदेन का विवाद है। इसके चलते ही युवक को गोली मारी गई है, पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा।
सवाल: आखिर रुड़की शहर में किसकी सह पर बिक रहे 312 व 315 के कट्टे
“मिर्जापुर” फ़िल्म की तर्ज पर “गुप्ता” की भूमिका निभाने वाला किरदार कौन?
रुड़की शहर जहां शिक्षित और शांत वातावरण वाले शहर के नाम से जाना जाता है, तो वहीं यहां की शांति व्यवस्था भंग नजर आ रही है। हर-छोटी बड़ी बात को लेकर या तो धारदार हथियारों के इस्तेमाल होते देखे जाते है या, लाइसेंस हथियार या हाथ से बने कट्टे प्रयोग में लाये जाते है। जिनका इस्तेमाल बेधडक होकर किया जाता है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर शहर की शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन की क्या जिम्मेदारी है। सबसे बड़ा सवाल यह भी कि आखिर गोलीबारी की घटना में प्रयोग होने वाले कट्टे व चैकिंग में बरामद कट्टे की बिक्री कौन करता है ओर किस प्रकार खरीदारी होती है, को लेकर पुलिस क्या कदम उठा रहा है। वही एक वेबसिरिज “मिर्जापुर” में “गुप्ता” की भूमिका निभाने किरदार भी चर्चाओं में है। कुल मिलाकर गोली कांड में प्रयोग होने वाले कट्टे कहां से और कैसे आते है, इस पर कोई संज्ञान लिया जायेगा या नही, यह तो समय ही बतायेगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share